प्लेज स्कीम के तहत जिले में 10 से 20 एकड़ की निजी जमीन पर किया जाएगा औद्योगिक क्षेत्र विकसित

प्लेज स्कीम के तहत जिले में 10 से 20 एकड़ की निजी जमीन पर किया जाएगा औद्योगिक क्षेत्र विकसित

पीलीभीत: 27 मई 2023/ प्रदेश के आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का महत्वपूर्ण स्थान है। इनकी स्थापना हेतु वातावरण निर्माण एवं आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराना जरूरी है उल्लेखनीय है कि इन उद्योगों की स्थापना हेतु प्राथमिक आवश्यकता भूमि है। एम0एस0एम0ई0 की इकाईयों के द्वारा कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार सृजन किया जाता है। वर्तमान में प्रदेश में ऐसी लगभग 95 लाख इकाईयाॅ है, जिन्हे और अधिक बढ़ाया जाना प्रदेश के हित में है। डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज आत्मदेव शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक भूमि की आवश्यकता को सुनिश्चित कराने हेतु निजी औद्योगिक पार्को के विकास की योजना PLEDGE (Promoting Leadership and Enterprise for Development og Growth engine) लागू की गयी है, जिससे निजी प्रवर्तक के द्वारा Build,Own, Operate (BOO) के आधार पर संचालित किया जा सकेगा।
शासन ने प्लेज स्कीम के तहत जिले में 10 से 20 एकड़ की निजी जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का फैसला लिया है। इसके लिए इच्छुक एक व्यक्ति या इससे अधिक व्यक्ति समूह बनाकर जमीन दें सकेगें। प्रति एकड़ पर शासन की ओर बांउड्री, पार्क, सड़क और निर्माण के लिए 50 लाख रूप्ये का लोन छः साल के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा। योजनान्तर्गत निजी प्रवर्तकों द्वारा विकसित किये गये औद्योगिक पार्को में न्यूनतम प्रति एकड़ 01 इकाई को भूखण्ड आवंटित किया जाना अनिवार्य होगा तथा कुल विकसित औद्योगिक प्रयोजन की भूमि में से 75 प्रतिशत भूखण्ड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों के लिए आरक्षित रखा जायेगा। यदि 10 एकड क्षेत्रफल का औद्योगिक पार्क बनाया जाता है तो उसमें न्यूनतम 10 औद्योगिक इकाइयाॅ होगी इस प्रकार 25 एकड़ पर बने पार्क में न्यूनतम 25 इकाइयाॅ होगी। निजी प्रवर्तक द्वारा औद्योगिक पार्क हेतु प्रस्तावित की जा रही भूमि को राज्य सरकार के पक्ष में बंधक (Pledge) रखा जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत विकसित किया जा रहे निजी औद्योगिक पार्कों के भू-खण्डों के आवंटन, संचालन तथा मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के रख रखाव का सम्पूर्ण दायित्व निजी प्रवर्तक का होगा। इस जमीन पर इकाई स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने पूंजी निवेश को आकर्षित करने व अधिकारिक रोजगार दिए जाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक प्रयास किये जा रहे है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में जाना कैदियों का हाल।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में जाना कैदियों का हाल।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।
पीलीभीत: 25 मई 2023/ जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कारागार में स्थित अस्पताल, भोजनालय, बैरक 03,04,05,06,07, किशाोर बैरक व महिला बैराक का जायजा लिया गया। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। बैरक के निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। बैरकों के निरीक्षण के दौरान पुरूष बन्दियों से बातचीत कर उनका हाल जाना व उनकी समस्या को सुना गया। इसके साथ ही जेलर को निर्देश दिये गये बुर्जग बन्दियों का विशेष ध्यान रखा जाये और जो बुर्जुग बंदियों के नाम दया याचिका में भेजना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कारागार में संचालित एचआईवी कैम्प को देखा तथा कैम्प में की जा रही जाॅच के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डाॅक्टर को कडे निर्देश देते हुए कहा कि बीमार कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय निरीक्षण किया और साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई और निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कैदियों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जेलर, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन पार्क करें अन्यथा नो पार्किंग में बार बार पकड़े जाने पर गाड़ी सीज कर दी जाएगी।

निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन पार्क करें अन्यथा नो पार्किंग में बार बार पकड़े जाने पर गाड़ी सीज कर दी जाएगी।

पीलीभीत -18 मई 2023/एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत मार्ग से निकल रहे वाहनों की सघन चेकिंग wकरते हुए अपूर्ण परिपत्रों के साथ संचालित हो रहे वाहनों ओवरलोड चल रहे वाहनों आदि के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई गई कार्यवाही के दौरान 3 ओवरलोड वाहन संचालित पाएगा जिनके विरूद्ध सीज की कार्यवाही करते हुए उन्हें थाना गजरौला में सीज किया गया साथ ही एक वाहन जिस पर पुराना मार्गकर बकाया था उसको एवं एक यात्री बस जोकि परमिट समाप्त होते हुए संचालित पाई गई और बहराइच जा रही थी यह दो वाहनों को पूरनपुर चीनी मिल पुलिस चौकी पर एवं 1 वाहन ललौडीखेड़ा पुलिस चौकी में सीज किया गया इसी प्रकार परमिट समाप्त टैक्स बकाया नो पार्किंग में खड़े वाहनों एवं एचएसआरपी नंबर प्लेट ना लगे संचालित हो रहे पांच वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 14 वाहनों के चालान किए गए परिवहन विभाग द्वारा छह वाहनों के विरुद्ध सीज एवं 14 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही से ₹180000 पर समन शुल्क वसूल किया गया एआरटीओ ने नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों को चेतावनी दी कि वे निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन पार्क करें अन्यथा नो पार्किंग में बार बार पकड़े जाने पर गाड़ी सीज कर दी जाएगी

हरियाणा पुलिस विभाग में IT पदों पर भर्ती।

हरियाणा पुलिस विभाग में IT पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार हरियाणा पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्‍मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. इंटरव्‍यू का आयोजन 06 दिसंबर को राज्य अपराध शाखा, हरियाणा मुख्यालय, मोगीनंद, पंचकूला में किया जाएगा.

इंटरव्‍यू के माध्‍यम से चुने जाने वाले उम्मीदवारों को साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला, पंचकूला, या साइबर पुलिस स्टेशन, पंचकूला में नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवारों को हरियाणा राज्‍य में ही पोस्टिंग दी जाएगी. इसके अलावा उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिख रहे QR कोड को स्कैन करके भी एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

कैसे बन सकते हैं होम्योपैथीक चिकित्सक!!!

इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ इंटर पास करने वाले हर साइंस (Science) के स्टूडेंट्स (Students) में 12वीं क्लास के बाद हमेशा ही डॉक्टर (Doctor) बनने का क्रेज़ दिखता है. लेकिन किस्मत और हालात सबक साथ नहीं देते हैं और बहुत सारे स्टूडेंट्स का सिलेक्शन या नंबर एमबीबीएस बीडीएस जैसे  एलोपैथिक कोर्सेज में नहीं आ पाता है जिससे वह निराश हो जाते हैं लेकिन वास्तव में उनको निराश होने की जरूरत नहीं है रास्ते और भी है उन्हीं में से एक रास्ता है होते थे डॉक्टर बनने का।

लेकिन अगर आपका नंबर MBBS डॉक्टर (Doctor) के लिए नहीं आ पाया तो आप घबराएं नहीं. आप होमियोपैथी (Homeopathy) डॉक्टर बनकर भी अपना डॉक्टर बनने का सपना (Dream) पूरा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि क्या हैं होमियोपैथी डॉक्टर के तौर पर करियर (Career) की संभावनाएं.

MBBS डॉक्टर की तरह होमियोपैथी डॉक्टर बनने के लिए भी स्टूडेन्ट्स का PCB सब्जेक्ट्स के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. इसके बाद स्टूडेंट्स को MBBS की तरह ही मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाला एंट्रेंस टेस्ट NEET देना होगा. इसके बाद ही आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. कोर्स के बाद आपको किसी होमियोपैथी डॉक्टर के साथ कम से कम एक साल तक इंटर्नशिप करनी होगी. इसके बाद ही आप होमियोपैथी डॉक्टर बन पाएंगे.

ये है करियर स्कोप:

होमियोपैथी डॉक्टर बनने के बाद आप विभिन्न सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में डॉक्टर के तौर पर जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा आप विभिन्न हॉस्पिटल्स में होमियोपैथी कंसलटेंट के तौर पर भी जुड़ सकते हैं. अगर इंटर्नशिप के बाद आपका जॉब एक्सपीरियंस अच्छा है तो आप अपना खुद का होमियोपैथी क्लिनिक भी शुरू कर सकते हैं.

फिलहाल अभी किसी भी प्रकार की की प्रैक्टिस की नौकरियों की जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है लेकिन जैसे ही वैकेंसी इसकी जानकारी हमारे संज्ञान में आएगी हम आप तक वह जानकारी जरूर पहुंचेंगे तब तक हमारे पोर्टल  पर बने रहिए। धन्यवाद।