मतगणना परिसर में मोवाइल, डिजिटल वॉच, कलकुलेटर, ब्लूटूथ सहित अन्य इलैक्ट्रानिक सामाग्री रहेगी प्रतिबन्धित।

मतगणना परिसर में मोवाइल, डिजिटल वॉच, कलकुलेटर, ब्लूटूथ सहित अन्य इलैक्ट्रानिक सामाग्री रहेगी प्रतिबन्धित।
पीलीभीत सूचना विभाग 09 मार्च/विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा मतगणना में लगे सुरक्षा कर्मियों की वीफ्रिंग मण्डी परिसर में सम्पन्न की गई। वीफ्रिंग के दौरान समस्त वैरियर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि परिसर के अन्दर किसी भी प्रकार का मोवाइल, डिजिटल वॉच, कलकुलेटर, ब्लूटूथ सहित अन्य इलैक्ट्रानिक सामाग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों, मतगणना एजेन्ट की तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाय यदि किसी के पास उक्त सामाग्री पाई जाये तो तत्काल उसे जब्त करा ली जाये। उन्होंने समस्त सुरक्षा कर्मियों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित समय से पूर्व ड्यूटी पर पहुंचे और अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करें और जिनकी ड्यूटी जहां जहां पर लगाई गई है वहां अपने निर्धारित स्थान पर ड्यूटी करें और यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। मतगणना हेतु पैरामिर्लिटरी फोर्स के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुये कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बफर व इनर जोन में किसी भी को प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा, निर्धारित स्थलों से ही मतगणना कर्मियों एवं एजेन्टों/प्रत्याशियों को प्रवेश दिया जायेगा।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री रामसिंह गौतम, नगर मजिस्टेªट डॉ0 राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share it please

One thought on “मतगणना परिसर में मोवाइल, डिजिटल वॉच, कलकुलेटर, ब्लूटूथ सहित अन्य इलैक्ट्रानिक सामाग्री रहेगी प्रतिबन्धित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: