Farrukhabad News:नलकूप के हौज में पड़ा मिला किसान का शव – Farmer’s Dead Body Found In The Tank

Farrukhabad News:नलकूप के हौज में पड़ा मिला किसान का शव – Farmer’s Dead Body Found In The Tank
Farrukhabad News:नलकूप के हौज में पड़ा मिला किसान का शव – Farmer’s Dead Body Found In The Tank

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

फर्रुखाबाद। नलकूप के पानी से भरे हौज में किसान का शव पड़ा मिला। किसान मंगलवार को गेहूं की फसल में सरकारी नलकूप से पानी लगाने के लिए गया था।
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी रामबाबू (55) मंगलवार की दोपहर घर से गेहूं की फसल में पानी लगाने के लिए गए थे। शाम को पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण सरकारी नलकूप पर फावड़ा व अन्य सामान रखने के लिए गए। नलकूप की हौज में रामबाबू का शव पड़ा हुआ देखा। ग्रामीण की सूचना पर पुत्र पंकज, दीपू, गुलाब सिंह, संजय कुमार, दिनेश, आकाश मौके पर पहुंचे और पिता को मृत देखकर बिलखने लगे।
भतीजे रवि प्रकाश ने थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि ताऊ रामबाबू खेत में पानी लगाने के बाद नलकूप की हौज पर गए थे। वहां फिसलने से वह हौज में गिर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक रामबाबू की पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

फर्रुखाबाद। नलकूप के पानी से भरे हौज में किसान का शव पड़ा मिला। किसान मंगलवार को गेहूं की फसल में सरकारी नलकूप से पानी लगाने के लिए गया था।

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी रामबाबू (55) मंगलवार की दोपहर घर से गेहूं की फसल में पानी लगाने के लिए गए थे। शाम को पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण सरकारी नलकूप पर फावड़ा व अन्य सामान रखने के लिए गए। नलकूप की हौज में रामबाबू का शव पड़ा हुआ देखा। ग्रामीण की सूचना पर पुत्र पंकज, दीपू, गुलाब सिंह, संजय कुमार, दिनेश, आकाश मौके पर पहुंचे और पिता को मृत देखकर बिलखने लगे।

भतीजे रवि प्रकाश ने थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि ताऊ रामबाबू खेत में पानी लगाने के बाद नलकूप की हौज पर गए थे। वहां फिसलने से वह हौज में गिर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक रामबाबू की पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

Source link

Share it please

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: