योध्या में भी एक साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

अयोध्या। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्‍ध परिस्‍थितियों में मौत के बादअब अयोध्या में भी एक साधु की मौत हो गई है. श्री राम मंत्रार्थ मंडपम मंदिर की तीसरी मंजिल से गिर जाने के कारण साधु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साधु की पहचान मणिराम दास के तौर पर हुई है. साधु ने आत्महत्या की है या ये हादसा है इस संबंध में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि साधु काफी दिनों से अवसाद में था. हालांकि उसके अवसाद के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल मामले में पुलिस मंदिर प्रशासन और अन्य साधुओं से पूछताछ कर रही है. साथ ही साधु के फोन रिकॉर्ड भी देखे जा रहे हैं. साधु मणिराम दास की मौत के बाद अयोध्या में साधुओं के बीच शोक की लहर है. सूत्रों का कहना है कि मणिराम पिछले कुछ दिनों से बातचीत कम कर रहे थे. वे पिछले कई दिनों से अकेले ही रह रहे थे और बहुत ही कम बाहर निकलते थे. हालांकि उन्होंने अपनी परेशानी का जिक्र किसी से भी नहीं किया था. वे कुछ दिनों से अपने कमरे में ही रह रहे थे।

जैन समाज बागपत द्वारा आयोजित भजन संध्या में उमड़ी भीड़

जैन समाज बागपत द्वारा आयोजित भजन संध्या में उमड़ी भीड़

जैन समाज बागपत द्वारा आयोजित भजन संध्या में उमड़ी भीड़

-राजनैतिक, प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत

-कार्यक्रम में बागपत विधायक योगेश धामा, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को किया गया सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

सकल जैन समाज बागपत की और से वार्षिक रथयात्रा के उपलक्ष्य में जैन भजन संध्या और नाटिका का आयोजन किया गया।

नगर की जैन धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में राजनैतिक, प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। दिल्ली म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटिका प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का अभिनय देखते ही बनता था। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहुॅंचे बागपत विधायक योगेश धामा, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, स्यादवाद कॉलिज के चेयरमैन नगेन्द्र जैन गोयल, पवन जैन मोनिका हॉल वालो को जैन समाज बागपत द्वारा तिलक लगाकर व मोतियों की माला तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के संरक्षक शिखर चंद जैन, प्रहलाद जैन, सुधीर कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन, जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन सहित जैन समाज के समस्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। मयंक जैन को दशलक्षण पर्व की धार्मिक क्रियायें अच्छी प्रकार से सम्पन्न कराने के लिये विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित पत्रकार विपुल जैन को जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में अहम योगदान के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीव जैन, पीयूष जैन, लवी जैन, मानक चन्द जैन, अजय जैन जयचन्दा, बिजेन्द्र कुमार जैन वर्धमान, सचिन जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, विकास जैन, कमल जैन, नितिन जैन, अमित जैन मिलन, अंकुर जैन मिलन, उज्जवल जैन, अमित जैन टटीरी, नितिन जैन खेकड़ा, प्रवीण मलिक स्यादवाद, राकेश जैन बड़ौत, संजय रूहेला सभासद, पूनम जैन, जिनेन्द्र जैन सैनसन, विनित जैन सैनसन, अक्षय जैन, अनमोल जैन, संतोष जैन, दीपिका जैन, राजू उर्फ राजीव जैन, अरिहंत जैन दिल्ली सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

CSC Edistrict की साईट करीब एक हफ्ते से ठप,आम जन बड़ी दिक्कत में .

पीलीभीत-जिले में करीब एक हफ्ते से सी एस सी की edistrict की साईट काम नहीं कर रही है.कभी खुलती है तो कभी सर्वर इशू दिखाती है.कभी आवेदन हो जाता है तो फीस नहीं कटती है.इस समय स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं को आय,जाति,निवास आदि प्रमाण पत्रों की बेहद आवश्यकता है.लेकिन साईट के काम न करने के चलते कोई भी प्रमाण पत्र न तो आवेदित हो पा रहे और न ही फीस कट पा रही है.

वहीँ ग्राहक सी एस सी केंद्र संचालकों से उलझ रहे हैं कि उनकी वजह से उनके प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं जिससे उनके आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहे हैं.दूसरी तरफ सी एस सी केंद्र संचालकों की रोजी रोटी भी बुरी तरह से बाधित हो रही है.NIC पीलीभीत का कहना है कि सी एस सी edistrict  की साईट उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

सी एस सी के जिला प्रबंधक पीयूष रतन और शुभम सिद्दार्थ के  अनुसार ए सर्वर इशू है और ऊपर से ही बाधित है.ऐसे में आम जनता कहाँ जाए और सी एस सी केंद्र संचालक क्या करें जिन पर समय से आवेदन न कराने के आरोप लगा कर ग्राहक उनसे उलझ रहे हैं और झगडे की नौबत आती है.

अभी इन जिलों में जारी है आंगनवाड़ी आवेदन।

UP Anganwadi Bharti 2021: बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी, 50 हजार से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती, देखें लास्ट डेट

इस भर्ती अभियान (UP Anganwadi Recruitment 2021) के माध्यम से यूपी सरकार (UP government) विभिन्न जिलों में 53000 कर्मचारियों को नियुक्त कर रही है, जिसका नोटिस पहले ही जारी किया गया था। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिलानुसार आवेदन की आखिरी तारीख (up anganwadi vacancy 2021)
खीरी – 24 सितंबर 2021
मथुरा – 27 सितंबर 2021
कासगंज – 30 सितंबर 2021
गोरखपुर – 04 अक्टूबर 2021
फर्रुखाबाद – 04 अक्टूबर 2021

कौन कर सकता है आवेदन?

कक्षा 5 (5th pass jobs) पास महिला आंगबाड़ी हेल्पर के पद पर आवेदन कर सकती हैं। जबकि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (10th pass jobs) पास महिलाएं आंगबाड़ी वर्कर और मिनी आंगबाड़ी वर्कर पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।

उम्र सीमा
नए उम्मीदवारों के लिए कम से कम 21 और 45 वर्ष नहीं होनी चाहिए। हालांकि पूर्व आंगनबाड़ी हेल्पर या आंगनबाड़ी वर्करों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 50 वर्ष है।

इन जिलों में हो चुकी है भर्ती
इससे पहले, हमीरपुर, संत कबीर नगर (31 अगस्त 2021 तक) आगरा, अंबेडकर नगर, अमेठी, फैजाबाद, कुशीनगर, फिरोजाबाद (17 मई 2021 तक), हाथरस और मऊ में आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। अन्य शहरों और जिलों में आंगबाड़ी भर्ती जल्द शुरू की जाएगी।

कोई आवेदन शुल्क नहीं
आंगबाड़ी भर्ती 2021 के लिए किसी भी महिला उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी (UP govt jobs)
आंगबाड़ी भर्ती के लिए किसी भी महिला की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। एप्लीकेशन फॉर्म में के साथ अटैच किए गए दस्तावेजों के सत्यापन और योग्यता परीक्षा (कक्षा 5वीं व 10वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी और इसी लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी मिलेगी।

Online Apply link

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल करेंगे इतने उदघाटन।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल करेंगे इतने उदघाटन।

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, मुख्यमंत्री का कल नोएडा, हापुड़,अमरोहा का दौरा, कल 11.30 बजे नोएडा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, दादरी के मिहिर भोज PG कॉलेज पहुंचेंगे सीएम, मिहिर भोज प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उद्घाटन करेंगे, सदभाव मंडप का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम योगी, दोपहर 1.20 बजे हापुड़ पहुंचेंगे सीएम योगी, धौलाना में योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 3.15 बजे अमरोहा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम योगी।

बीएचयू छात्र से मारपीट : प्रो. एके खन्ना व डाॅ पुनित के खिलाफ़ विवेचना के आदेश

बीएचयू छात्र से मारपीट का मामला : प्रो. एके खन्ना व डाॅ पुनित के खिलाफ़ अग्रिम विवेचना का आदेश।

⚡वाराणसी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ऋचा शर्मा की अदालत ने बीएचयू में वर्ष 2018 में शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र आकाश मिश्र पर हमले में डॉ एके खन्ना और डॉ पुनीत समेत कई पर दर्ज डकैती, मारपीट समेत कई गम्भीर धाराओं में दर्ज मामले में अग्रिम विवेचना का आदेश लंका प्रभारी निरीक्षक को दिया है। अदालत ने कहा कि पत्रावली से स्पष्ट है कि 3 अप्रैल 2018 को घटना वाले दिन घटनास्थल पर काफी भीड़ थी,जहाँ बीएचयू अस्पताल के कर्मचारी व अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद थे परंतु किसी का जिक्र विवेचना में नही है जिससे विदित होता है कि विवेचना अत्यंत ही सरसरी तौर पर किया गया है,ऐसे में अग्रिम विवेचना के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है और अग्रिम विवेचना कर अपनी आख्या अदालत में अविलम्ब प्रस्तुत करें कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 30 अक्टूबर नियत कर दी। अदालत में सोनबरसा चौबेपुर निवासी पीड़ित छात्र की तरफ से बनारस बार अध्यक्ष विनोद पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह प्रिंस, अनुज यादव, वरुण प्रताप सिंह, रंजन मिश्र, नित्यानन्द रॉय व संजय सिंह दाढ़ी ने कोर्ट में दलीलें पेश की। कोर्ट में आवेदन देकर कहा गया था कि मामले के विवेचक ने जो आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया है उसमें वादी का कोई बयान नही लिया गया और न बीएचयू प्रशासन के जांच रिपोर्ट का कोई जिक्र किया गया है, कपोलकल्पित विवेचना कर सामान्य 323, 504, 506 में सिर्फ एक आरोपी रेजिडेंट उदयकांत के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया और मुख्य आरोपी डॉ एके खन्ना और डॉक्टर पुनीत का नाम खारिज कर दिया गया,ऐसे में सीआरपीसी की धारा 173 (8) के तहत अग्रिम विवेचना कराने का अनुरोध किया और इस बाबत सुप्रीमकोर्ट की नजीर पेश की। अदालत ने कहा केस डायरी के 12 पर्चो से स्पष्ट है कि विवेचक ने पीड़ित व उसके मित्र चश्मदीद गवाह छात्र प्रसून चतुर्वेदी का बयान अंकित होना दर्शाया है जबकि वादी बे बयान देने से इंकार किया है, विवेचक ने किसी अन्य चश्मदीद व स्वतंत्र गवाह का जिक्र नही किया है जबकि बीएचयू प्रशाशन ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की थी विस्तृत आख्या भी घटना के बाबत दी थी जिसमे गवाहों के बयान भी दर्ज है उसका भी विवेचक ने जिक्र नहीं किया और न किसी का बयान दर्ज किया। बता दे कि 3 अप्रैल 2018 को समय 11 बजे दिन में बीएचयू के छात्र आकाश पर उस समय जनलेवा हमला किया गया जब वह दर्द से पीड़ित हार्निया का इलाज कराने गया था, पीड़ित छात्र को धारदार हथियार से जानबूझकर सोच समझकर सर पर हमला कर दिया गया था जिससे वह लहूलुहान हो गया था। मामले को लेकर जबरदस्त आंदोलन बीएचयू में चला था और वकील भी आंदोलित हुए तब अदालत के आदेश पर आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट व डकैती समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।