
WHO ने कहा है कि क्लाइमेट चेंज की वजह से फंगस खुद में विस्तार कर रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद से कई प्रकार की फंगल डिजीज तेजी से फैल रही है, जिनसे काफी लोग संक्रमित भी हो रहे हैं. WHO ने कहा है कि इन 19 फंगल डिजीज को लिस्ट करने का मकसद इनके बारे में लोगों को जानकारी देना और इसके इलाज के लिए रिसर्च को बढ़ावा देना है. इससे साथ ही बढ़ते फंगल इंफेक्शन और फंगर रजिस्टेंश की समस्या की ओर ध्यान देना भी है. इन 19 फंगल डिजीज को हाई रिस्क, मध्यम वर्ग और महत्वपूर्ण के आधार पर तीन श्रेणी में बांटा गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिन फंगल को गंभीर श्रेणी का बताया है उसमें क्रिप्टोकोकस, कैंडिड, ऑरिस और एस्परगिलस फ्यूमिगेट्स शामिल हैं.
कमजोर इम्यूनिटी वालों को अधिक खतरा
WHO ने कहा है कि फंगल डिजीज का सबसे अधिक खतरा कमजोर इम्यूनिटी वालों को है. जिन लोगों को पहले से एचआईवी, कैंसर लिवर या किडनी की बीमारी है उनमें किसी प्रकार की फंगल डिजीज भी घातक हो सकती है. कोरोना महामारी ने इस समस्या को काफी बढ़ा दिया है. कोविड की वजह से लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हुई है, जिससे फंगल डिजीज को पनपने का मौका मिल है. कोविड के बाद से ही अस्पतालों में बड़ी संख्या में फंगल इंफेक्शन वाले मरीज भर्ती हो रहे हैं.
कैंडिडा फंगस बढ़ रहा
कई प्रकार के फंगस ऐसे भी होते हैं जो अस्पतालों के आसपास पनपते हैं. इससे वो आसानी से मरीजों को संक्रमित कर देते हैं. यही वजह भी है कि कोरोना के दौरान भी कई प्रकार की फंगस डिजीज बढ़ गई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताते हुए कहा है कि दुनिया के कई देशों में कैंडिडा जैसा फंगस बढ़ रहे हैं. इसके उपचार के प्रति रजिस्टेंशन भी बढ़ रहा है. ऐसे में यह फंगस खुद को अधिक ताकतवर बना रहा है. कई मामलों में एंटी बैक्टीरियल दवाओं से भी मरीजों पर असर नहीं हो रहा है.
लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप अपनी कमेटी को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा है इनमिटी बूस्टर चैन आशु कर दें क्योंकि अगर चिकित्सकों की मानें तो इम्यूनिटी बहुत ज्यादा बढ़ने पर भी शरीर को नुकसान होता है क्योंकि ऐसे में प्रतिरोधक सेल्स अपने शरीर की सेल्स को खाना शुरू कर देते हैं इसलिए अपने आप को इस तरह के संक्रमण से बचाने के लिए साफ-सफाई और पौष्टिक भोजन का खास ध्यान रखें चिकित्सकों के अनुसार कोशिश करनी चाहिए कि मांसाहारी भोजन को सीमित करें क्योंकि अक्सर मांसाहारी भोजन से उत्पन्न पदार्थों में कुछ संक्रमण रोधी पदार्थों की कमी होती है जिसके चलते संक्रमण को पनपने का मौका मिलता है दूसरे जब पेट में अपच होती है गैस बनती है और इस तरह की जब पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं होती हैं तो शरीर अपने अंदर से विषाक्त पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पाता है और नतीजा होता है कि शरीर में संक्रमण तेजी से फैलने लगते हैं इसीलिए अपने खान-पान को पौष्टिकता से पूर्ण करें और साथ ही ध्यान रखें कि यदि आपका पाचन तंत्र सही रहेगा तो आपके इम्युनिटी स्वता ही बढ़ना शुरू हो जाएगी।
डिस्क्लेमर इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है किसी भी प्रकार की दवाओं का सेवन करने से पहले कृपया अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।