Spread the love

माधोटांडा दबंग प्रधान ने पीएम आवास की लाभार्थी विधवा महिला को घर से भगाया

कलीनगर एसडीएम से विधवा महिला ऊषा देवी ने प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की।
ऊषा देवी पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। परन्तु विधवा महिला लाभार्थी ऊषा देवी को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। पन्नी के घर में रहने को मजबूर है।
विधवा महिला ऊषा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा बताया गया था कि तुम्हारा नाम लिस्ट में है।उसके बावजूद भी मुझे आवास नहीं मिला।
आवास ना मिलने पर माधोटांडा ग्राम प्रधान नईम अली के पास गए तो नईम अली प्रधान ने मुझे भगा दिया और कहा नहीं मिलेगा आवास।
जो चाहे वह करो लो,मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाए गए।
ऐसी कौन सी पॉवर है नईम अली ग्राम प्रधान माधोटांडा के पास जिससे किसी का कोई खौफ नहीं।
देखने वाली बात यह होगी क्या विधवा महिला को पीएम आवास मिलता है या नहीं।
महिला अपने परिवार सहित पन्नी के घर में रहने को मजबूर जिम्मेदार लोग नहीं दे रहे है कोई ध्यान।

विकास खंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत माधोटांडा वार्ड नंबर 14 का मामला।

रिपोर्ट-सीएन यादव कलीनगर पीलीभीत