
ट्विटर के 40 करोड़ यूजर्स का डाटा हुआ चोरी।
ट्विटर पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। एक हैकर ने दावा किया है कि उसने लगभग 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डाटा चुरा लिया है। इसे डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाला गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गोपनीय जानकारियों में भी सेंध लगी है,इजरायली साइबर इंटेलिजेंस फर्म हडसन राक के अनुसार चुराए गए डाटा में कई हाई-प्रोफाइल यूजर्स के ई-मेल और फोन नंबर सहित अन्य जानकारियां हैं। गूगल के CEO सुंदर पिचाई और अमेरिकी गायक चार्ली पुथ सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल लोगों का डाटा चुराकर डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक डाटा चोरी करने का दावा करने वाले हैकर ने ट्विटर से सौदेबाजी करते हुए कहा है कि वह जुर्माने से बचने से लिए इस डाटा को खरीद लें।