व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष/समाजसेवी अनूप अग्रवाल ने मंदबुद्धि लावारिस नाबालिग किशोरी व महिला को पहुंचाया अपना घर आश्रम भरतपुर राजस्थान भेजा

पीलीभीत। व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी अनूप अग्रवाल ने कुछ दिन पहले माधोटांडा पुलिस को गस्त के दौरान ने एक नाबालिग मंदबुद्धि किशोरी जो अपना नाम पूजा बता रही थी पता बताने में असमर्थ थी उम्र लगभग 13 साल उसको वन स्टाफ सेंटर जिला मुख्यालय पर भेजा गया था शहर से एक महिला जिसके साथ एक साल का बच्चा था पीलीभीत कोतवाली पुलिस को रात में 12:00 बजे के करीब गस्त के दौरान लावारिस हालत में मिली दोनों की सूचना फोन पर प्राप्त होने पर उस दोनो को । वन स्टॉप सेन्टर मुख्यालय जिला अस्पताल पर भेजा गया था वन स्टॉप सेंटर की मृदुला मिश्रा मिश्रा कर्मचारी द्वारा कागजों की समस्त कार्रवाई के उपरांत आज उनको अपने निजी खर्चे से देखभाल एवं संरक्षण व इलाज के लिए दो महिला सिपाहियों के साथ अपना घर आश्रम भरतपुर गाड़ी द्वारा भेजा गया इससे पहले भी समाज सेबी अनूप अग्रवाल बहुत ही लावारिस लोगों को अपना घर आश्रम भेज चुके हैं पीलीभीत जिला ही नहीं मंडल के आसपास कहीं भी उनको अगर महिला या पुरुष मंदबुद्धि लावारिस की स्थिति में मिलता है वह उसको शीघ्र अपने निजी खर्चे से भेजते रहते हैं करीब 149 लोगों को वह भेज चुके हैं। सेवा ही जीवन है