13-11-23/पीलीभीत :अधिवक्ता पत्रकार शकुश मिश्रा पर जानलेवा हमले लूट की पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज
——-
पीटीआई एवं लोक भारती ब्यूरो चीफ नीरज मिश्रा के बेटे पर जानलेवा एवं लूट की घटना से पत्रकारों में फूटा आक्रोश का ज्वालामुखी
ई एन आई संवाददाता
हरिओम बाजपेई
पीलीभीत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को कड़े फरमान जारी कर रखे हैं की प्रत्येक जनपद के पुलिस थानों. चौकिया में किसी भी पीडि़त फरियादी की तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाए
पीड़ित अधिवक्ता द्वारा शिकायती पत्र मिलने के उपरांत 24 घंटे बीतने के बावजूद भी थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी ने पीड़ितअधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा
बीती रात मोहल्ला खैरुल्लाह शाह निवासी पीटीआई एवं दैनिक लोकभारती के ब्यूरो चीफ नीरज मिश्रा के पत्रकार एवं अधिवक्ता पुत्र शकुश मिश्रा पर बीती रात थाना कोतवाली सुनगढ़ी के अंतर्गत मोहल्ला नक्शा में पूर्व विधायक सन्नू लाल बाल्मीकि के घर के पास जब अधिवक्ता शकुश मिश्रा अपने दो पहिया वाहन से काम निपटाकर घर वापस जा रहे थे इस समय दो युवक अपनी मोटरसाइकिलU.P.E 26.8817 नशे की हालत में उधर से आ गए और अधिवक्ता के वाहन को टक्कर मार कर गिरा दिया जिस पर अधिवक्ता मिश्रा द्वारा आपत्ति दर्ज करने पर दोनों लोगों ने अधिवक्ता मिश्रा को बुरी तरीके से लात घुसो से पीटना शुरू कर दिया और गले में सो ने चैन अंगूठी 5000 लूट कर ले गालियां देते हुए चले गए पीड़ित पत्रकार अधिवक्ता द्वारा शोर मचाए जाने पर कई राहगीर आ गए और अधिवक्ता मिश्रा को इन दोनों युवकों का नाम बताया गौरव पुत्र राधे वाल्मीकि एवं शनि पुत्र ना मालूम निवासी मोहल्ला नक्शा है
पत्रकार मिश्रा किसी तरीके से अपने आप को संभालते हुए हिम्मत करके थाना सुनगढ़ी पहुंच गए पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंप दिया
पुलिस ने तत्काल मेडिकल प्राथमिक उपचार के लिए शिकायतकर्ता अधिवक्ता मिश्रा को भेज दिया
——-
कोतवाली निरीक्षक सुनगढ़ी संजीव शुक्ला ने बताया की घटना का शिकायती पत्र मिला है घटना की जांच गंभीरता से कराई जा रही है आरोपी अति शीघ्र पुलिस की कस्टडी में आरोपी होंगे
कल से लगातार आरोपियों के घर कई बार पुलिस दबिश दे चुकी है और आरोपी अपने घरों पर ताला डालकर फरार हो गए