[ad_1]

What will be available inside and outside Namo Bharat Know how different are premium standard coaches

RapidX Inauguration
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री साहिबाबाद स्टेशन से देश की पहली सेमी-हाईस्पीड रीजनल रेल ‘नमो भारत’ (रैपिडएक्स) को हरी झंडी दिखाएंगे। वह ऑनलाइन टिकट खरीदकर इस ट्रेन के पहले यात्री भी बनेंगे। उनके साथ ट्रेन में स्कूली बच्चे सवार होंगे। रैपिडएक्स ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। कुल छह कोच की प्रत्येक ट्रेन में एक कोच प्रीमियम श्रेणी का होगा। वहीं रैपिडएक्स के स्टेशनों पर मेट्रो स्टेशन से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ने वाले आनंद विहार, गाजियाबाद समेत अन्य स्टेशनों पर बच्चों को फीड कराने के लिए फीडिंग रूम भी बनाए गए हैं। इनके अलावा आरओ फिल्टर्ड पानी फ्री मिल सकेगा। मेट्रो स्टेशनों पर यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

आइए जानते हैं नमो भारत ट्रेन के अंदर और बाहर यानी स्टेशनों पर आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। प्रीमियम और स्टैंडर्ड कोच कितने एक दूसरे से अलग हैं। फिलहाल कितने स्टेशनों पर इसे चलाया जा रहा समेत अन्य बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

[ad_2]

Source link