[ad_1]

Girl burnt after coming in contact with high tension line

बरखेड़ा में विघुत लाइन की चपेट में आकर घायल बालिका । स्रोत – ग्रामीण

बरखेड़ा। छत पर कपड़े डालने गई किशोरी 11 हजार केवीए लाइन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गई। किशोरी को सीएचसी बरखेड़ा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पावर कॉरपोरेशन की लापरवाही से हादसा हुआ। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

बिलसंडा क्षेत्र के गांव भांवडांडी निवासी पप्पू की पुत्री निहारिका (13) कस्बे के वार्ड नंबर दो के रहने वाले अपने चाचा छत्रपाल के घर मेहमानी में आई हुई थी। बुधवार की सुबह वह छत पर कपड़े डालने के लिए गई। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई।

किशोरी की चीख पर जब परिजन छत पर पहुंचे, तब वह अचेत पड़ी हुई थी। इसके बाद उसे सीएचसी बरखेड़ा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसके मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों से लाइन सही करने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है, मगर विभागीय कर्मचारी कोई कदम नहीं उठा रहे।

घटना के बाद तारों को कर दिया गया ऊंचा

घटना होने के बाद पावर कॉरपोरेशन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अपनी नाकामी छिपाने के लिए वहां लगे तारों को कसकर ऊंचा कर दिया। जिससे जांच के लिए आने वाले अधिकारियों को किसी तरह की जानकारी न लग सके। सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि कई बार बस्ती वालों को नोटिस दिया जा चुका है, इसके बावजूद लाइन के नीचे निर्माण कार्य कराया गया है। संवाद

[ad_2]

Source link