[ad_1]

Fire broke out in the equipment box of mobile tower

आग से जले मोबाइल टावर के उपकरण ।

पूरनपुर। मोबाइल टावर के उपकरण बॉक्स में आग लग गई। सूचना पर रात को ही पुलिस भी पहुंची।

पूरनपुर देहात के मोहल्ला नूरीनगर में लगे मोबाइल टावर के उपकरण बॉक्स में बुधवार रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। आग की घटना पर आसपास के लोगों में खलबली मच गई। आग से उपकरण जलने पर टावर से जड़े कंपनी के मोबाइल धारकों को परेशानी हो रही है। बृहस्पतिवार को कंपनी के कुछ अफसर तकनीकि विशेषज्ञों के साथ पहुंचे। तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार पांडेय ने बताया कि आग लगने से टावर का पावर प्लांट, दो बैटरी बैंक, इंडोर यूनिट सहित अन्य कीमती मशीनें, वायरिंग जल गईं हैं। संवाद

[ad_2]

Source link