[ad_1]

पीलीभीत। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को देवी मंदिरों में माता का विशेष शृंगार हुआ। यशवंतरी माता मंदिर के साथ ही जिला मुख्यालय के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी संख्या थी। मंदिराें में देर रात तक मां के जयकारे गूंजते रहे।

शारदीय नवरात्र की पंचमी को माता की विशेष आराधना की गई। देवी मंदिरों में माता का भव्य शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी और शृंगार सामग्री भेंट की। मंदिरों में देर रात तक ढोलक, मंजिरा के साथ देवी गीत गूंजते रहे। पंचमी को मां दुर्गा के पांचवें रूप स्कंदमाता की पूजा की गई।

स्कंदमाता की उपासना व पूजा-अर्चना के लिए यशवंतरी देवी मंदिर, निरंजनकुंज कॉलोनी स्थित महामातेश्वरी मंदिर, गोदावरी स्टेट स्थित मां दुर्गा मंदिर, गौहनिया चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, बल्लभनगर स्थित मां दुर्गा मंदिर एवं चौक बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण आदि देवी मंदिरों में काफी भीड़ रही। इन मंदिरों में शाम के समय महिलाओं के द्वारा छंद और भजन किए गए।

हरे वस्त्र धारण कर करें मां कात्यायनी की पूजा

नवरात्र के छठे दिन शुक्रवार को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी। उनको हरे वस्त्र धारण कर शहद एवं अमरूद का भोग लगाना शुभ माना जाता है।

[ad_2]

Source link