[ad_1]

Players hoisted the flag in Kaushambi, four won gold medal

सम्मानित किए गये ​खिलाड़ी । स्रोत खेल विभाग

पीलीभीत। कौशांबी में आयोजित बैंडमिंटन प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिले से खेलने पहुंचे पांच खिलाड़ियों में चार ने गोल्ड मेडल हासिल किया। कौशांबी से जब खिलाड़ी लौटे तो जिले में उनको ढेर सारी बधाइयां देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।

जनपद कौशांबी में 12 से 14 अक्तूबर के बीच बैंडमिंटन प्रतियोगिता हुई थी। इसमें पीलीभीत के पांच खिलाड़ियों वर्धन राज, प्रज्वल कुमार, आदित्य और अंश गंगवार ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। वर्धन जिला क्रीड़ाधिकारी के बेटे हैं। गोल्ड मेडल लाने वाले चारों खिलाड़ी शहर के लिटिल्स एंजिल स्कूल में अध्यनरत हैं।

[ad_2]

Source link