[ad_1]
पीलीभीत। शहर के लाल रोड पर रहने वाले तीन युवकों के खिलाफ आगरा के थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुधवार को आगरा पुलिस ने यहां पहुंचकर दबिश दी, मगर आरोपी घरों से फरार मिले।
आगरा जनपद के खंदौली कोतवाली में पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के लाल रोड निवासी तीन युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियाें ने आगरा में कोल्ड स्टोर मालिक से धोखाधड़ी की है। आरोपियों की तलाश में कोतवाली खंदौली से एक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टीम सदर कोतवाली पहुंची।
यहां स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आरोपियों के घर लाल रोड पर छापा मारा। तीनों आरोपी पुलिस को नहीं मिले। कोतवाली में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस लौट गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी ने बताया कि आगरा पुलिस ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा था। आरोपी घर पर नहीं मिल सके। संवाद
[ad_2]
Source link