[ad_1]

ध्यानार्थ-ग्रेटर नोएडा के लिए उपयोगी।

पुलिस ने 50 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस की वर्दी, हेलमेट, खिलौना वायरलेस सेट व हथकड़ी बरामद

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपी अलवर, राजस्थान निवासी महेंद्र (21) और ग्रेटर नोएडा, यूपी निवासी संदीप उर्फ चेतन (34) को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों को रुकवाता था। आरोपी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली पुलिस वर्दी, हेलमेट, खिलौना वायरलेस सेट, एक एच.एच.एम.डी., दिल्ली पुलिस लोगो वाला फेस मास्क और हथकड़ी बरामद की गई है। अपराध करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार, मोती नगर, नजफगढ़ रोड स्थित मसाला कंपनी के सहायक लेखाकार ने 12 अक्तूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने कहा था कि 11 अक्तूबर की शाम को 50 लाख रुपये की पेमेंट आई थी। कूचा घासी राम, चांदनी चौक, दिल्ली से 50 लाख रुपये से भरा बैग कार की डिग्गी में रखा हुआ था। शाम करीब 4.45 बजे जब वह सलीमगढ़ फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर दो लोग आए, उनमें से एक ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने ड्राइवर को कार रोकने का इशारा किया। इसी बीच दूसरी मोटरसाइकिल पर दो अन्य व्यक्ति वहां आए और कार की डिग्गी खोलकर उसमें रखा 50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया।

अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर अरुण सिंधु की देखरेख में एसआई विक्रांत, एएसआई मनोज कुमार, एएसआई शशिकांत व महिला सिपाही निकिता शर्मा की टीम जांच कर रही थी। जांच में पता लगा कि अपना चेहरा हेलमेट से ढक रखा था। वारदात में इस्तेमाल की गईं मोटरसाइकिलें भी चोरी की थीं। एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अरुण सिंधु की टीम ने ग्राम सोतका, जिला अलवर, राजस्थान निवासी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी महेंद्र की निशानदेही पर ग्राम बम्बाबाद, जिला ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश निवासी संदीप उर्फ चेतन को ग्रेटर नोएडा, यूपी से पकड़ लिया। आरोपी महेंद्र ने खुलासा किया कि संदीप उर्फ चेतन, सागर और हरेंद्र दोनों निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश कॉमन दोस्त हैं। कुछ दिन पहले संदीप उर्फ चेतन ने उससे अपराध करने के लिए पांच सिम कार्ड उपलब्ध कराने को कहा। फरार सह-आरोपी हरेंद्र मास्टरमाइंड है और सब्जी मंडी, मलका गंज रोड, दिल्ली में सहायता प्राप्त स्कूल में सरकारी नौकरी में शिक्षक है।

[ad_2]

Source link