[ad_1]

पीलीभीत। ठेका चौकी के निकट ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ जाने से वहां के उपभोक्ताओं को लगभग छह घंटे तक बिजली नहीं मिल सकी। इसके बाद मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई को चालू कराया गया।

ठेका चौकी के निकट जोशी टोला मोहल्ले में बुधवार की रात लगभग डेढ़ बजे ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। इसके बाद वहां के 80 घराें की बिजली रात में ही गुल हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पहले तो कर्मचारी ट्रांसफार्मर में फाल्ट सही करने की जद्दोजहद में लगे रहे। बाद में मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर क्षेत्र की आपूर्ति शुरू करा दी गई। हालांकि इस दौरान लगभग छह घंटे तक उपभोक्ताओं परेशान रहे। इसके अलावा बृहस्पतिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में कटौती जारी रही। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि ट्रांसफार्मर में दिक्कत आ गई थी, जिसे सही करा दिया गया है।

[ad_2]

Source link