[ad_1]

खाद की दुकान पर चेंकिग करते पीपीओ । संवाद
पूरनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नरायन राम ने नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित को साथ लेकर खाद की दुकानों पर छापामारा। टीम ने बंडा रोड पर स्थित विपिन खाद भंडार का स्टॉक चेक किया। साथ ही डीएपी का सैंपल लिया।
इसके अलावा प्रदीप खाद्य एजेंसी, बालाजी एसोसिएट्स और महेंद्र फर्टिलाइजर पर भी टीम ने उवर्रकों का स्टॉक जांचा। शंकर खाद भंडार से यूरिया का नमूना लिया। इस दौरान गड़बड़ी करने वाले कई खाद व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंदकर चले गए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। संवाद
[ad_2]
Source link