[ad_1]
पीलीभीत। क्षेत्र में कंबाइन चलाने की एवज में परेवा वैश्य चौकी पर तैनात सिपाही ने कोतवाल के नाम पर रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर कंबाइन कर्मचारी को पकड़कर ले गया। युवक ने मामले की शिकायत एसपी से कर कार्रवाई की मांग की है।
बरेली के थाना शीशगढ़ निवासी तसलीम खां ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि 13 अक्तूबर को उसकी मशीन थाना जहानाबाद क्षेत्र की चौकी परेवा वैश्य के गांव मुड़सेना बख्श में गई थी। तभी वहां प्रधान पहुंचा और धान काट रही मशीन को रोकने का प्रयास किया। प्रधान ने मशीन को अपने घर के पास में खड़ा कर लिया। इसी दौरान चौकी का सिपाही वहां पहुंचा और मशीन के फोरमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद सिपाही उसे चौकी पर लेकर आ गया। जानकारी लगने के बाद तसलीम चौकी पहुंचा, जहां पर सिपाही ने कोतवाल के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। काफी खुशामद के बाद सिपाही ने 10 हजार रुपये लेकर फोरमैन को छोड़ा। युवक ने मामले की शिकायत एसपी से कर कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link