[ad_1]
पीलीभीत। फसल लेकर घर लौट रहे ग्रामीण का पहिया नाली में जाने के बाद पड़ोसी की दीवार पर जा लगा। इस पर दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने पुत्र की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली जहानाबाद में दी तहरीर में कस्बा निवासी संजय ने बताया कि 18 अक्टूबर की शाम छह बजे उसके पिता ओमप्रकाश फसल भरी ट्रॉली लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में श्रीकृष्ण के घर के पास एक पहिया नाली में चले जाने के कारण ट्रॉली दीवार में लग गई। विरोध करने पर श्रीकृष्ण ने अपने पुत्र मोहित, गौरव और एक अन्य सर्वेश से साथ उसके पिता की पिटाई कर दी। पुलिस ने श्रीकृष्ण, मोहित, गौरव और सर्वेश के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। संवाद
[ad_2]
Source link