[ad_1]
बीसलपुर। तहसील सभागार में बुधवार को आयोजित परिवार परामर्श शिविर में आए दंपतीयों में समझौता कराकर उन्हें घर भेजा गया। बीसलपुर में 36 में से चार तो पूरनपुर में भी चार मामलों में समझौता कराया गया।
बीसलपुर में हुए शिविर में सत्यभान सिंह, रविमोहन सक्सेना, मुकुल मिश्रा, अनिल मिश्रा, राशिद रजा, हाजी अशरफ कुरैशी आदि काउंसलर मौजूद रहे। शिविर सीओ कार्यालय की प्रधान लिपिक रेशमा कुशवाहा के निर्देशन में हुआ ।
पूरनपुर। तहसील सभागार में बुधवार को हुए परिवार परामर्श केंद्र में चार दंपतीयों में समझौता करा कर साथ-साथ घरों को भेज दिया गया। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि काउंसलर महेंद्र मिश्रा, मुरारी श्रीवास्तव, ऋतुराज शर्मा, आरती देवी, सुनील वर्मा, पवन यादव, अनुराग पांडेय, फखरुल मंजरी, महिला आरक्षी कंचन मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Source link