[ad_1]
फर्रुखाबाद। 5जी मोबाइल के लिए टावर लगवाने के नाम पर कन्नौज के एक जालसाज ने लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली। जालसाज ने अनुबंध कराने के नाम पर एक ग्रामीण को तहसील सदर बुलाया। वहां शक होने पर ग्रामीण ने अन्य लोगों को भी बुला लिया। इसके बाद उसे पकड़कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ितों ने तहरीर दे दी है।
देश की नामी कंपनी के 5जी टावर लगवाने के नाम पर कन्नौज के गुरसहायगंज थाने के एक गांव निवासी युवक कई महीने से क्षेत्र में घूमकर ग्रामीणों से अवैध रूप से जालसाजी करके रुपये की वसूली कर रहा था। जालसाज ने मोहम्मदाबाद के गांव तेहरा निवासी रोहित कुमार को गुरुवार दोपहर सदर तहसील में अनुबंध के बहाने से बुलाया।
रोहित से कहा कि 20 हजार रुपये प्रतिमाह किराया मिलेगा। टावर लगवाने का 35 हजार रुपये एडवांस लगेगा। अनुबंध के लिए जब रोहित तहसील पहुंचे तो वहां कंपनी के एक अधिकारी से मुलाकात हुई। उसने रुपये लेने वाले के नाम का कोई कर्मी न होने की बात कही।
जालसाज ने अन्य लोगों से भी रुपये लेकर अनुबंध के लिए कहा था, लिहाजा कुछ ही देर में कई लोग पहुंच गए। जालसाजी का पता चलने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर मऊदरवाजा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। रोहित ने बताया कि वह 35 हजार रुपये दे चुके हैं।
इसके अलावा शमसाबाद के प्रहलादपुर निवासी शिवनंदन शर्मा से साढ़े 12 हजार, बरई निवासी विनोद कुमार यादव से साढ़े आठ हजार, मोहम्मदाबाद थाने के पंचम नगला निवासी नेमकरन से 10 हजार, दाउदपुर के राजेश चंद्र से 10 हजार, मानिकपुर के तेज सिंह से 12 हजार और शमसाबाद के चिलसरा निवासी घनश्याम से 21 हजार रुपये ठग लिए। इन लोगों से रुपये लिए छह-छह महीने हो चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक टावर नहीं लगवाए गए। शिवनंदन शर्मा और रोहित कुमार सिंह ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link