[ad_1]

फर्रुखाबाद। शासन से सरकारी अस्पतालों में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर पूर्व सैनिकों की तैनाती करने के आदेश दिए गए हैं। इससे अस्पताल में तैनात निजी सिक्योरिटी गार्डों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। जनपद में छह माह पहले ही 76 गार्डों की तैनाती की गई थी।

अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए मार्च में लोहिया अस्पताल, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, सीएचसी कमालगंज, राजेपुर व कायमगंज में आउटसोर्स पर कुल 76 सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए थे। तब से वह अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे हैं। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दीपा त्यागी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जारी आदेश में कहा कि चिकित्सा इकाइयों में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के स्थान पर प्रशिक्षित पूर्व सैनिकों की तैनाती की जाए। इससे विभाग को अनुशासिक सुरक्षा कर्मी उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि आउटसोर्स के आधार पर सिक्योरिटी गार्ड के स्वीकृत पदों के सापेक्ष पूर्व सैनिकों की तैनाती की जाए। इसके लिए पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड/ प्रबंध निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से पूर्व सैनिकों की नियमानुसार मांग की जा सकती है। महानिदेशक के आदेश से प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों में खलबली मच गई है। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिकों की सिक्योरिटी गार्ड पद पर तैनाती के संबंध में अभी उन्हें आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link