[ad_1]
कायमगंज। चोरों ने बुधवार रात बक्से व सेफ के ताले तोड़कर जेवर व नकदी सहित नए कपड़े चोरी कर लिए। चार दिन बाद घर में बेटी की बरात आने वाली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। चोरी से शादी की खुशियां गम में बदल गईं। चोर अन्य ग्रामीणों के यहां से साइकिल व खाली पर्स उठा ले गए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव इजहौर निवासी जयवीर की बेटी रंजना की बरात 23 अक्तूबर को गांव अठरैया से आने वाली है। घर में शादी के लिए दान-दहेज में देने के लिए जेवर व कपड़े खरीदकर लाए गए थे। शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं। बुधवार रात करीब 10 बजे तक ढोलक बजाकर संगीत का कार्यक्रम हुआ। परिवार के सभी लोग नीचे सो गए। दहेज का कीमती सामान दूसरी मंजिल के कमरे में रखा था।
चोर पड़ोसी तुलाराम के घर की दीवार से चढ़कर जीने के रास्ते छत पर पहुंच गए। वहां कमरे में रखी अलमारी व बक्से के ताले तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। सुबह जब जयवीर की पत्नी सुनीता ने कमरे में अस्त-व्यस्त सामान देखा, तो उनके होश उड़ गए। अन्य लोग भी पहुंच गए। जयवीर ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर जेपी पाल व फोरेंसिक टीम ने जांच की। जयवीर ने बताया कि चोर शादी के लिए रखे 1,15000 रुपये, करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवर व नई साड़ियां चोरी कर ले गए। चोरी से परिवार काफी दुखी है।
जयवीर खेतीबाड़ी का काम करते हैं। इसके अलावा चोर पड़ोसी तुलाराम के घर से तीन लेडीज पर्स उठा ले गए, जो खाली थे। गांव के राजेश की दो साइकिलें, बनवारी व दीपचंद्र की एक-एक साइकिल उठा ले गए। सुबह लोगों ने गांव के ओमशरन के खेत में राजेश की एक साइकिल व तीन खाली पर्स पड़े देखे। इंस्पेक्टर जेपी पाल ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
[ad_2]
Source link