[ad_1]

फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत कटिन्ना मानिकपुर की प्रधान ने पति व पुत्रों के खातों में लाखों का भुगतान करने में अधिकार सीज कर दिए गए। वहीं सचिव पर कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

ग्राम पंचायत कटिन्ना मानिकपुर निवासी बृजेश सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान ने सचिव की मिलीभगत से अपने पति व पुत्रों के खातों में ग्राम निधि से लाखों का भुगतान कर लिया है। नौकर के भी खाते में भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। पीएफएमएस से हुए भुगतान की जांच की गई। प्रधान अनीता यादव के पति जगपाल के खाते में 1,60,920 रुपये, पुत्र अनिरुद्ध के खाते में 1,02,070 रुपये व पुत्र आलोक के खाते में 1,38,960 रुपये भुगतान होने की पुष्टि हुई।

इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधान को अपने परिजनों के खातों में कुल 4,01,950 रुपये भुगतान करने के संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, नियम विरुद्ध तरीके से परिजनों के खाते में भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप में प्रधान अनीता यादव के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिए। वहीं डीडीओ योगेंद्र कुमार पाठक ने सचिव अजय कुमार दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

[ad_2]

Source link