[ad_1]

Winners of National Level Wonder Kid Competition honored

गांधी भवन में ब्रेन ओ ब्रान की ओर से नेशनल लेवल वंडर किड प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कि

शाहजहांपुर। ब्रेन ओ ब्रान की ओर से नेशनल लेवल वंडर किड प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में कर्नल एकेडमी को नंबन वन तथा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को नंबर दो सर्पाेटिंग स्कूल की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा 50 बच्चों को गोल्ड मेडल, 70 को सिल्वर मेडल दिया गया। सेठ एमआर जयपुरिया में कक्षा तीन के अर्थव गुप्ता को नकद पुरस्कार 1500 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई। सेंटर संचालिका अमिता मिश्रा ने बताया कि अवेकस कोर्स आज के समय की जरूरत है। सभी विद्यार्थी ब्रेन ओ ब्रान अवेकस का लाभ उठाएं। इस मौके पर नोमान खान, प्रभात मिश्रा, ऊषा मिश्रा, निधि बहल, अनीता श्रीवास्तव, ताराना जमाल, मोहम्मद जमाल आदि मौजूद रहे। संवाद

[ad_2]

Source link