[ad_1]

पूरनपुर। मंडी समिति के खरीद केंद्र पर किसान का धान न तौलने के विरोध में एकत्र हुए किसानों ने हंगामा किया। ऐसे में खरीद केंद्र प्रभारी खिसक गए। किसानों ने खरीद केंद्र के नमी मापक यंत्र को मंडी समिति कार्यालय पहुंचकर जमा कर दिया।

खरीद केंद्रों पर मानक के अनुरूप धान न होने का हवाला देकर किसानों को लौटाया जा रहा है। किसान नेता वीएम सिंह के समर्थक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को मंडी समिति में लगे आरएफसी के केंद्र नंंबर सात पर एक किसान दोपहर करीब ढ़ाई बजे धान लेकर बिक्री को पहुंचा।

उनका आरोप है कि खरीद केंद्र प्रभारी ने तौल को कई टोकन लगे होने का हवाला देकर पहले धान तौलने से इन्कार कर दिया। बाद में बगैर डस्टर लगवाए धान को मानकविहीन बता किया। तब किसानों ने तौले गए धान की बोरियों से धान का मानक दिखाने को कहा। आरोप है कि तब खरीद केंद्र प्रभारी खरीद केंद्र से खिसक गए।

गुरप्रीत ने इसकी शिकायत एएमओ और अन्य अफसरों से की। बाद में खरीद केंद्र के नमी मापक यंत्र को दूसरे खरीद केंद्र प्रभारी को साथ लेकर मंडी समिति कार्यालय में जमा करा दिया गया। साथ ही बुधवार को किसानों के सामने नमी मापक यंत्र देने को कहा। किसानों ने इसकी शिकायत अफसरों से की। साथ ही पोर्टल पर धान खरीद को टाल मटोल करने की शिकायत दर्ज कराई। संवाद

[ad_2]

Source link