[ad_1]
शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज में खेल महोत्सव व अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीडीओ श्याम बहादुर सिंह होंगे।
प्राचार्य डॉ. आरके आजाद ने बताया कि खेल महोत्सव में मुमुक्षु शिक्षा संकुल की पांचों संस्थाओं के छात्र-छात्राएं जूनियर व सीनियर श्रेणी में प्रतिभाग करेंगे। उनके बीच वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स व फुटबॉल प्रतियोगिताएं होंगी।
वहीं, संस्थाओं के शिक्षकों के बीच भी स्पर्धाएं होंगी। इनमें रस्साकसी, बैडमिंटन, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ शामिल है। अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 20 व 21 अक्तूबर को होगा। जिसमें बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर की टीमें शामिल होंगी। 21 अक्तूबर को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह अपराह्न तीन बजे से होगा।
[ad_2]
Source link