[ad_1]

विस्तार


पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में एक सियार ने आतंक मचा रखा है। वह अब तक 24 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर चुका है। इससे गांव व आसपास के इलाकों में दहशत है। क्षेत्र के ग्राम अमरगंज में सियार ने सोमवार शाम हरीश कुमार, सोमपाल, सुरेश पाल, रश्मि, पप्पू, ओमकार, हीराकली, हेतराम, साधुराम, संजू सहित 10 लोगों को हमला कर घायल कर दिया।

वहीं मंगलवार को गांव मीरपुर में सुबह घरों में घुसकर कई लोगों को काटकर घायल कर दिया। दोनों गांवों के करीब 24 से अधिक लोगों को सियार काटकर घायल कर चुका है। सियार के हमले में घायल लोगों में 14 का जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर टीकाकरण कराया गया है।

ये भी पढ़ें- पांच साल की बच्ची से दरिंदगी: मासूम को टॉफी दिलाने के बहाने ले गया पड़ोसी युवक, खंडहर में किया दुष्कर्म

इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम के साथ डिप्टी रेंजर देवऋषि सक्सेना और तेजपाल राजीव कुमार सैनी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और अस्पताल पहुंचकर घायलों को देखा। डिप्टी रेंजर देवऋषि ने बताया की निगरानी के लिए टीम लगाई गई है।

 

[ad_2]

Source link