लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने किया प्रज्ञानंद में बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित
कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग की ओर से वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह प्रज्ञानंम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ सेंट्रल मनीषा सिंह , उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक प्रोफेसर बीएल शर्मा और स्क्वाड लीडर अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। शिक्षा के क्षेत्र में तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए व बच्चियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत रहने के लिए रीना त्रिपाठी तथा नीता खन्ना को सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही विद्यालय में उपस्थित विभिन्न प्रतियोगिताओं और कक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त बच्चियों को सम्मानित कर सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कुलपति ने छात्राओं से कहा कि यदि जीवन का उद्देश्य और लक्ष्य स्पष्ट है तो उसे अपने से कोई रोग नहीं सकता। वही मनीष सिंह ने बच्चियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना मेंटली और फिजिकली स्ट्रांग बनने की सलाह दी तथा ऊंचे सपना देखकर उन्हें साकार करने के लिए सही रास्ता चुनते हुए आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चियों को जागरूक किया और सचेत रहने की सलाह दी। पूरे आयोजन को सकारात्मक रूप कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सारिका दुबे ने प्रदान किया। प्रोफ़ेसर सारिका दुबे ने सभी उपस्थित छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बेटियों को शिक्षा रूपी हथियार का मजबूती से प्रयोग करने को कहा।
रीना त्रिपाठी ने सम्मानित किए जाने पर कहा कि प्रोफेसर सारिका दुबे को धन्यवाद व्यापित किया तथा बेटियां देश का भविष्य है और यदि बेटियां पढ़ी लिखी होगी और उनकी शिक्षा को प्राइमरी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक सही दिशा और सराहना मिलेगी तो निश्चित रूप से देश का भविष्य बहुत ही उज्जवल होगा।
Recent Posts
- थाना न्योरिया में समाधान दिवस मे जनता की मामले सुने गया नायब तहसीलदार अभिनव सिंह अमरिया बा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई जीने बताया चार मामले आए जिन को सुना कोई भी मामला निस्तारित नही हुए शिकायत संबंधित लेखपालो को दी गई है शिकायतों के निस्तारण की करबाही की जा रही है
- न्यूरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरतपुर कॉलोनी जंगल के खकरा 15 में बाघ के हमले से युवक की मौत हो गई है
- न्यूरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरतपुर कॉलोनी जंगल के खकरा 15 में बाघ के हमले से युवक की मौत हो गई
- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अनमोल फाउंडेशन काशीपुर संस्था द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर ने खटीमा निवासी जिला अध्यक्ष मोहम्मद यासीन कुरेशी को शील्ड देकर बा दोशाला उड़ाकर सम्मानित किया
- आगामी हज 2024 आवेदन हेतु फ़ॉर्म भरने की तिथि दिनाँक 04 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक है।*
Most Used Categories
- All India News (2,786)
- News from All India (997)
- फर्रुखाबाद (945)
- UP News (305)
- Pilibhit News (298)
- Uncategorized (134)
- Jobs/Recruitment (133)
- Dharm/Jyotish (103)
- GO-Govermmet Orders/ Policy (93)
- सरोकार (91)