डॉ आस्था को मुंबई में मिला सोसाइटी अचीवर अवार्ड
अभिनेता सोनू सूद और रवीना टंडन ने किया सम्मानित
फोटो
पीलीभीत
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल को मुंबई में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
ताज होटल मुंबई में आयोजित सोसाइटी अचीवर अवार्ड में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एवं अभिनेत्री रवीना टंडन द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मैग्नेट पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध अभिनेता एवं अभिनेत्रियां मौजूद रहे।
सोसाइटी अचीवर अवार्ड विभिन्न क्षेत्र से 22 लोगों को अलग-अलग फील्ड में समाज सेवा के कार्य हेतु सोसाइटी अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। उत्तर प्रदेश से डॉ आस्था अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट कार्यो एवं समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की गई। डॉ अग्रवाल को सम्मान मिलने पर उन्हें बधाइयां मिल रही है।