[ad_1]

Work started with mutual consent without getting NOC

हरदोई ब्रांच नहर पुल के पास हो रहा कार्य । संवाद

पीलीभीत। असम हाईवे पर हरदोई ब्रांच नहर पर पुल बनाने के मामले में एनओसी का पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग की ओर से एनओसी मिलने का इंतजार रही है। अब दोनों के बीच आपसी सहमति होने पर काम शुरू करा दिया गया है।

असम हाईवे पर हरदोई ब्रांच नहर पर पुल का निर्माण होना है। यहां पर काम शुरू किया गया तो सिंचाई विभाग ने एनओसी लेने की बात कहते हुए काम बंद करा दिया। करीब छह माह से काम बंद पड़ा है। नहर पर काम बंद होने के बाद कार्यदायी संस्था की ओर से पुल के दोनों ओर सड़क बनाने का काम शुरू कराया गया था। साथ ही एनओसी लेने की भी प्रक्रिया जारी रखी थी। उधर, तीन दिन पहले सिंचाई विभाग ने पुल के निर्माण को लेकर काम करने की अपनी सहमति दे दी। आपस में इस तरह की सहमति होते ही संस्था की ओर से मशीनों को मौके पर भेजकर धरातल पर काम शुरू करा दिया गया है। बताया जाता है कि नहर में अब पानी भी घटने लगा है।

[ad_2]

Source link