[ad_1]

पूरनपुर। सती मठिया में मूर्ति रखने की जानकारी पर पहुंचे दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध जताया। भीड़ लगने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बंद गत्ते की पेटी में रखी मूर्तियों को वापस करा दिया। बाद में पुलिस ने एकत्र भीड़ को हटा दिया।

लाइनपाल साहूकारा में सती की मठिया है। मठिया के आसपास मुस्लिम आबादी है। मठिया पर हर साल होली मिलन होता है। रविवार की दोपहर एक व्यक्ति गत्ते की पेटी में मूर्तियां लेकर पहुंचा और मठिया पर रख दीं। जानकारी पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्र होकर विरोध जताना शुरू कर दिया।

विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि यहां होली मिलन के अलावा कोई पूजा नहीं होती। कुछ दिन पहले विवाद पर एसडीएम ने यथास्थिति के आदेश दिए थे। सूचना पर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा। एक पक्ष के लोगों की भीड़ एकत्र होने पर कोतवाल प्रवीण कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने मठिया में रखी मूर्तियों के उठाकर ले जाने की चेतावनी दी। इस पर मूर्ति रखने वाला व्यक्ति मूर्तियों को उठा ले गया। बाद में पुलिस ने एकत्र भीड़ को हिदायत देकर हटा दिया। मोहल्ला के मोहम्मद अहमद ने मूर्तियों को रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सती मठिया में कुछ लोग मूर्ति रखना चाह रहे थे, जबकि पहले कोई मूर्ति नहीं रखी है। नई परंपरा को लेकर मूर्तियों को हटवा दिया गया।

[ad_2]

Source link