[ad_1]

पूरनपुर में निकाली गई शिव बारात में सजी झांकी । संवाद
पूरनपुर। नगर में सोमवार को बूंदाबांदी के बीच बैंड-बाजों के साथ शिवबरात निकाली गई। बरात का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही नगर में रामलीला मेले का शुभारंभ हो गया। मंगलवार से श्रीराम लीला का मंचन होगा। 10 नवंबर को रावण वध, रावण का पुतला दहन और राजगद्दी शोभायात्रा के साथ मेले का समापन होगा।
ठाकुरद्वारा मंदिर से पूजन के साथ शिवबरात शुरू हुई। बैंडबाजों के साथ निकली शिवबरात में भगवान शिव, राम-लक्ष्मण-सीता, हनुमान, लवकुश, आदि की झांकियां शामिल थीं। शिवबरात स्टेशन रोड, संजय गांधी मार्ग, बाजार रोड, पकडिय़ा चौराहा, ब्लॉक चौराहा होते हुए रामलीला मेला मैदान पहुंचकर समाप्त हुई।
शिवबरात में विधायक बाबूराम पासवान, एसडीएम राजेश शुक्ला, तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी, नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, संदीप खंडेलवाल, महेश आजाद आदि शामिल रहे। रामलीला मेले के कंट्रोलर/तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी ने बताया कि मंगलवार से रामलीला मेले में श्रीराम लीला का मंचन नाटक कंपनी के कलाकारों की ओर से किया जाएगा।
[ad_2]
Source link