[ad_1]

पूरनपुर। गांव कढेरचौराह में बुखार से अबतक सात लोगों की मौत के बाद रविवार को गांव के देवीस्थान मंदिर परिसर में विशेष पूजा रखी गई। पूजा में गांव के अधिकांश लोग शामिल हुए। लोगों ने हवन में आहुतियां दीं और बुखार के कहर से लोगों को बचाने की कामना की।

गांव कढेरचौरा में बुखार के प्रकोप से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ दिन पहले गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में 18 लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। दो दिन पहले दो महिलाओं की मौत के बाद शनिवार को गांव में फिर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में हुई जांच में सात लोग डेंगू से पीड़ित मिले थे।

इसके अलावा गांव के कई बुखार पीडि़तों का पीलीभीत और बरेली के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुखार से मौतों और लोगों को प्रकोप से बचाने के लिए रविवार शाम पांच बजे देवीस्थान मंदिर परिसर में विशेष पूजा रखी गई। पूजा में गांव के अधिकांश लोग शामिल हुए। लोगों ने हवन में आहुतियां दीं और लोगों को बुखार से निजात, मौतों का सिलसिला रोकने की कामना की गई। प्रधानपति लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बताया कि कोरोना में भी गांव के कई लोग मर गए थे। तब भी गांव में विशेष पूजा रखी गई थी। उसके बाद मौतों का सिलसिला थम गया था।

पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि, चार मलेरिया के मरीज भी मिलें

पीलीभीत। जिले में रविवार को पांच और डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

जिले में रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में कुल 109 बुखार पीड़ित मरीजों की जांच की गई, जिसमें पांच में डेंगू की पुष्टि हुई। जिले में अब तक 144 मरीजों में डेंगू की पुष्टि विभाग कर चुका है। डेंगू के अलावा चार मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ.आलोक कुमार ने बताया कि जिले में लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। साथ ही डेंगू और मलेरिया की जांच कराई जा रही है। संवाद

[ad_2]

Source link