[ad_1]

पूरनपुर। मैलानी के जंगल से निकलकर आए हाथियों ने जंगल किनारे के खेतों में खड़े केला के पेड़ों और धान, गन्ना की फसल को खाया और रौंदा। हाथियों की पिछले 20 दिन से हो रही आवाजाही न रुकने से क्षेत्र के किसान परेशान हैं।

जंगल से निकलकर रात को हाथी खेतों में पहुंचकर गन्ना, धान की फसल खाते और रौंदते हैं। यह क्रम 20 दिन से चल रहा है। रविवार को भी हाथियों ने गांव सेहरामऊ उत्तरी निवासी विजय बहादुर सिंह के धान के खेत में और प्रकाश के गन्ना के खेत में घुसकर गन्ना की फसल खाई और रौंदी।

हाथियों की निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे मैलानी रेंज के वन दरोगा राजाराम तिवारी ने बताया कि हाथियों ने जंगल से निकलकर जंगल किनारे के खेतों में खड़े केला के पेड़ खाए और रौंदे है। हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। कई बार लोगों के साथ शोर-शराबा कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा भी गया, लेकिन हाथी शाम होते ही जंगल से निकलकर खेतों की ओर आ रहे है। संवाद

[ad_2]

Source link