[ad_1]

पीलीभीत। सेल्हा बाबा की मजार से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) अमित कुमार यादव ने थाना माधोटांडा पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं ।

वेदपाल पुत्र नौबत राम निवासी गजरौला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देखकर कहा कि वह 13 मार्च 2023 को थाना माधोटांडा क्षेत्र में सेल्हा बाबा की मजार पर गया था। उसने अपनी बाइक (यूपी 26-एएल 0598) पार्किंग स्थल पर खड़ी कर दी थी। जब लौटा तो बाइक नहीं थी। बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वह थाना माधोटांडा गया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मजबूर होकर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। संवाद

[ad_2]

Source link