[ad_1]
पूरनपुर। थ्रीव्हीलर की टक्कर से कलीनगर तहसील के गांव जमुनिया निवाासी श्रीपाल (28) और उसका साथी गांव निवासी सुनील (25) घायल हो गया। सीएचसी लाए गए घायलों में चिकित्सक ने श्रीपाल को मृत घोषित कर दिया। सुनील को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य हादसों में बाइकों की टक्कर मेंं चार लोग और कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।
थ्रीव्हीलर की टक्कर से बाइक सवारों के घायल होने की घटना शनिवार शाम को कलीनगर रोड पर गांव देवीपुर के समीप हुई। गांव जमुनिया निवासी श्रीपाल (28) अपने साथी गांव निवासी सुनील के साथ नगर से गांव लौट रहा था। सामने से आ रहे थ्रीव्हीलर की टक्कर से बाइक सवार सुनील और श्रीपाल घायल हो गए। मौके पर पहुंची माधोटांडा पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया। यहां चिकित्सक ने श्रीपाल को मृत घोषित कर दिया। सुनील को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कलीनगर रोड पर रविवार को बाइकों की टक्कर में गांव नवदिया धनेश निवासी राहुल (30), गांव निवासी राजीव (33) और उनका पुत्र देवब्रत (5), जबकि दूसरी बाइक सवार गांव सबलपुर मुस्तकीन रंपुरा निवासी सुनील पाल (21) घायल हो गया। घायल राहुल और सुनील को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सुनील को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुनील ने बताया कि नगर से गांव की ओर, जबकि राहुल ने बताया कि गांव से नगर की ओर आ रहा था। अन्य हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार मोहल्ला अहमदनगर निवासी इकरार की पत्नी राजिया, पुत्री सवीना घायल हो गईं। राजिया और सवीना को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक अन्य हादसा में गांव नवदिया निवासी राहुल घायल हो गया।
[ad_2]
Source link