पीलीभीत: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक रामस्वरूप पार्क में संगठन के मुखिया जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में रेडी पटरी एवं लघु उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने हिस्सा लिया और सैकड़ो की संख्या में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रेडी पटरी की सदस्यता ग्रहण की बैठक का संचालन करते हुए लघु उद्योग एवं रेडी पटरी के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर कश्यप ने कहा व्यापार का पहला पायदान लघु उद्योग से ही शुरू होता है इसके बाद ही व्यक्ति बड़ा व्यापारी बनता है पीलीभीत में एकमात्र संगठन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ही ऐसा है जिसमें सभी व्यापारियों को सम्मान और अधिकार बराबर का दिया जाता है अगर किसी भी व्यापारी के साथ कोई भी उत्पीड़न या हनन होता है तो हम सब व्यापारी एकजुट होकर उसको न्याय दिलाने का कार्य करते हैं आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से सैकड़ो की संख्या में रेडी पटरी से जुड़े व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की सदस्यता ग्रहण की यह बहुत ही हर्ष और गौरव का विषय है।। युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि आप सभी का सम्मान सदैव होता रहेगा और आपके सम्मान की लड़ाई को हम सब कंधे से कन्धा मिलकर लड़ेंगे।। इस अफसर पर युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, आशीष लोधी नगर अध्यक्ष, जिला महामंत्री मनोज पांडे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा पान वाले, सरताज अहमद, लाइक भाई, शमशाद अली गुलफाम, सूरज राठौड़, संजय कश्यप, हनी, राजू टाइपिस्ट वीरेंद्र पांडे चंदन भाई जुबेर बाल कटिंग वाले सैकड़ो की संख्या में व्यापारियों ने लघु उद्योग एवं रेडी पटरी की सदस्यता ग्रहण की जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।।
Recent Posts
- थाना न्योरिया में समाधान दिवस मे जनता की मामले सुने गया नायब तहसीलदार अभिनव सिंह अमरिया बा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई जीने बताया चार मामले आए जिन को सुना कोई भी मामला निस्तारित नही हुए शिकायत संबंधित लेखपालो को दी गई है शिकायतों के निस्तारण की करबाही की जा रही है
- न्यूरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरतपुर कॉलोनी जंगल के खकरा 15 में बाघ के हमले से युवक की मौत हो गई है
- न्यूरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरतपुर कॉलोनी जंगल के खकरा 15 में बाघ के हमले से युवक की मौत हो गई
- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अनमोल फाउंडेशन काशीपुर संस्था द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर ने खटीमा निवासी जिला अध्यक्ष मोहम्मद यासीन कुरेशी को शील्ड देकर बा दोशाला उड़ाकर सम्मानित किया
- आगामी हज 2024 आवेदन हेतु फ़ॉर्म भरने की तिथि दिनाँक 04 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक है।*
Most Used Categories
- All India News (2,786)
- News from All India (997)
- फर्रुखाबाद (945)
- UP News (305)
- Pilibhit News (298)
- Uncategorized (134)
- Jobs/Recruitment (133)
- Dharm/Jyotish (103)
- GO-Govermmet Orders/ Policy (93)
- सरोकार (91)