[ad_1]
अमृतपुर। चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से तीन झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग में तीनों परिवारों की पूरी गृहस्थी राख में तब्दील हो गई। ढाई लाख का नुकसान हुआ है। तीनों परिवार दाने दोने को मोहताज हो गए।
थाना क्षेत्र के गांव करनपुर घाट निवासी राजवीर की पत्नी ने सोमवार को चूल्हे पर खाना बनाया। उसके बाद राख को सुलगता हुआ छोड़ दिया था। दोपहर में तेज हवा चल रही थी। चूल्हे से निकली चिंगारी से राजवीर की झोपड़ी में आग लग गई। आग ने पड़ोसी देवकी नंदन व छविराम की झोपड़ी भी चपेट में आ गई। आग ने कुछ देर में ही उग्र रूप धारण कर लिया।
सूचना पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया। लेकिन तक तक सब कुछ खाक हो चुका था। राजवीर का घरेलू सामान, कपड़े, जेवर नगदी, देवकी नंदन का बीस क्विंटल गेहूं, पांच क्विंटल सरसों, कपड़े व घरेलू सामान सहित नकदी भी जलकर राख हो गई। छविराम के घर में भी कुछ नहीं बचा था। तहसीलदार करमवीर सिंह ने मौके पर जाकर आग से हुए नुकसान का आकलन किया। तीनों परिवारों का ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
[ad_2]
Source link