[ad_1]

अमृतपुर। तेज आंधी आने से बदायूं मार्ग पर एचटी लाइन के बिजली के दो पोल गिर गए। इसके चलते आस पास के तीन सौ गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। बदायूं मार्ग पर डेढ़ घंटे आवागमन बंद रहा। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने पोल सही करवाए। उसके बाद आवागमन शुरू को सका।

सोमवार की शाम को तेज आंधी आने से अमृतपुर बदायूं मार्ग पर गांव मोहद्दीनपुर के पास हाईटेंशन लाइन के बिजली के दो पोल उखड़कर गिर गए। इसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया। गनीमत रही कि उस दौरान बिजली की लाइन चालू नहीं थी। इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आस पास के 300 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

सूचना पर बिजली विभाग के अपर अभियंता होरी लाल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों बिजली के पोलों को दुरुस्त करवाया। लगभग डेढ़ घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। बिजली की लाइन चालू नहीं की जा सकी। जेई होरी लाल ने बताया कि 33 केवीए की लाइन में फाल्ट चेक किया जा रहा है। उसके बाद लाइन को चालू किया जाएगा।

[ad_2]

Source link