[ad_1]
फर्रुखाबाद। सोमवार सुबह छह बजे सबसे पहले प्रशासन ने होटल के हॉल में काफी संख्या में रखे सोफे, कुछ कमरों के बेड आदि काफी सामान को पालिका के ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से निकलवाया गया। काफी मात्रा में सामान मैदान में निकालकर रखवा लिया गया। देर रात तक सामान ढोने का काम चलता रहा।
फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी गैंगस्टर में जेल में बंद बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित होटल पर सुबह अधिकारियों ने पालिका की टीम लगाकर 50 से अधिक सोफे, कमरों में पड़े बेड, मेज, कुर्सियां, पंडाल सजाने के लिए लगने वाले एंगल आदि भारी मात्रा सामान निकलवाना शुरू कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे बाहर से मंगवाए गए दो बुलडोजर सबसे पहले पूर्व की ओर बनी एक मंजिल भवन पर लगाए गए। शाम तीन बजे के करीब मुख्य भवन के उत्तर में बने पिलर को गिराना शुरू कर कर दिया गया। इस कार्रवाई की अगुवाई एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति के जिम्मे रही।
[ad_2]
Source link