[ad_1]

फर्रुखाबाद। नगर पालिका में चल रही मनमानी के विरोध में रविवार को सभासदों ने शहर के चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर नारेबाजी की गई।

सभासद एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री अतुल शंकर दुबे के नेतृत्व में नगर पालिका फर्रुखाबाद के सभासद शहर चौक पर एकत्र हुए। धरने के दौरान सभासदों ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष ने अभी तक समितियों का गठन नहीं किया और न ही बोर्ड की बैठक बुलाई। वह लोग कई बार समितियां गठन की मांग उठा चुके हैं। नगर पालिका में मनमाने तरीके से खरीद, भुगतान, मरम्मत कार्य, कर्मचारियों का स्थानांतरण आदि खेल चल रहा है। सभासदों का अध्यक्ष से संपर्क न होने से विकास कार्य बाधित हैं। नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी बिना बाेर्ड की अनुमति लिए मनमाने ढंग से सरकारी धन खर्च कर रहे हैं। इस दौरान सभासदों ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर नारेबाजी की। प्रदेश मंत्री सभासद अतुल शंकर दुबे ने बताया कि राम बरात कार्यक्रम को देखते बुधवार से अनिश्चित्कालीन धरना शुरू होगा। इस दौरान अनिल तिवारी, नन्हें पंडित, बाबू आदि सभासद मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link