[ad_1]
फर्रुखाबाद। छात्र से गालीगलौज कर धारदार हथियार से घायल करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घायल का लोहिया अस्पताल में उपचार करवाया।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी विनोद कुमार का 16 वर्ष का पुत्र एमआईसी इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र है। शनिवार को पुत्र कॉलेज से घर वापस आ रहा था। कॉलेज के गेट के बाहर जयदेव, अंकित यादव व चार अज्ञात लोग एक युवक से मारपीट कर रहे थे। पुत्र ने युवक को बचाने का प्रयास किया। इस पर इन लोगों ने जाति सूचक गालीगलौज कर पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसको घायल कर दिया। छात्र के सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों के ललकारने पर मारपीट कर रहे युवक वहां से भाग गए। पुलिस ने छात्र की तहरीर पर दो नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घायल छात्र का लोहिया में उपचार करवाया गया। सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह मुकदमे की विवेचना कर रहे हैं। (संवाद)
[ad_2]
Source link