[ad_1]

BJP leaders Virendra Manoj reached Yamuna Ghat to see the level of pollution in Yamuna

बीजेपी नेता वीरेंद्र-मनोज पहुंचे यमुना घाट
– फोटो : ANI

विस्तार


राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता सोमवार कालिंदी कुंज स्थित यमुना घाट का दौरा करने पहुंचे। जहां उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। यमुना में प्रदूषण का स्तर कितना है। साथ ही नदी में बर्फ की सफेद चादर नजर आई।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी दोनों ने यमुना घाट का दौरा किया और प्रदूषण के स्तर को जाना। दोनों इस दौरान नाव पर सवार हुए और उनके साथ कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। जिन्होंने यमुना में प्रदूषण के स्तर के बारे में जाना। वीडियो में देख सकते हैं कि एक ही नाव पर भाजपा के दोनों नेता नजर आ रहे हैं। 

 

दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर

जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी में मौसम के बदलने के साथ ही कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलने व अन्य वजहों से प्रदूषण स्तर बढ़ने लगा है। रविवार को डीटीयू, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया, जोकि खतरनाक श्रेणी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक मुंडका में सूचकांक 395 रहा, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। यह शनिवार के मुकाबले पांच सूचकांक अधिक है। 

दिल्ली के इन इलाकों में इतना रहा एक्यूआई

एनएसआईटी द्वारका में 317, वजीरपुर 310 और आनंद विहार में 335 एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहले चरण की बंदिशें लागू हैं। वायु प्रदूषण का संकट धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। ऐसे में अगर दिल्ली का एक्यूआई 300 के पार जाता है तो दिल्ली में ग्रेप के चरण दो के नियम लागू हो सकते है।



[ad_2]

Source link