[ad_1]

प्रतिबंधित पटाखे खरीदने-बेचने वाले चार गिरफ्तार

-कोटला मुबारकपुर और सदर बाजार से 1489 किलोग्राम पटाखे बरामद

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों की खरीद बिक्री करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दक्षिण दिल्ली से 13 सौ किलोग्राम और सदर बाजार से 189 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्योहार आने के बाद दिल्ली पुलिस प्रतिबंधित पटाखों की तस्करी रोकने के लिए जगह-जगह छापे मार रही है। दक्षिण जिला स्पेशल स्टाफ को 15 अक्तूबर को सूचना मिली कि कोटला मुबारकपुर के इलाके में प्रतिबंधित पटाखों की खरीद बिक्री की जा रही है। पुलिस टीम ने पंजाबी बाजार और गुरुद्वारा रोड मार्केट स्थित दुकानों में छापा मारा। जहां से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान योगेंद्र, किशन और आशीष वशिष्ठ के रूप में हुई। आरोपियों की निशानदेही पर करीब 1300 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि त्योहार में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम से प्रतिबंधित पटाखों लेकर आए थे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वाले एक विक्रेता को सदर बाजार से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शाहनवाज के रूप में हुई है। उसके पास से 189 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए हैं। आरोपी अपने घर के बाहर सीढि़यों पर बैठाकर पटाखे बेच रहा था।

[ad_2]

Source link