[ad_1]

Delhi s air remains in moderate range after Greater Noida in NCR Delhi s air is most polluted

दिल्ली का एक्यूआई
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


राजधानी में सोमवार को भी हवा मध्यम श्रेणी में बरकरार रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 207 दर्ज किया गया। यह रविवार के मुकाबले 26 सूचकांक कम है। हवा की दिशा बदलने से बीते तीन दिन से सूचकांक में गिरावट तो आ रही है, लेकिन हवा मध्यम श्रेणी में बरकरार है। वहीं, डीटीयू दिल्ली का सूचकांक 403 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, यह रविवार के मुकाबले 11 सूचकांक कम है। यह इस मौसम का अभी तक का दूसरी बार सबसे अधिक एक्यूआई है। इसके साथ ही 13 इलाकों में हवा मध्यम श्रेणी में रही। विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदूषण में इस दौरान थोड़ी कमी के पीछे की वजह तेज चलने वाली हवा है। हालांकि, पड़ोसी राज्यों में पराली जल रही है, ऐसे में इसका धुआं तेजी से दिल्ली की ओर आने का अनुमान है। ऐसे में हवा और खराब हो सकती है।

[ad_2]

Source link