[ad_1]
तीन महीने के लिए रखे जाएंगे मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्राप्त प्रशिक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी
पीलीभीत। जनपद की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि मुसीबत के समय वे अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। इसके लिए जनपद के 25 राजकीय कॉलेज चुने गए हैं। छात्राओं को आत्मरक्षा का यह प्रशिक्षण मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट का प्रमाण-पत्र प्राप्त प्रशिक्षक देंगे।
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के 25 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं को तीन माह का आत्मरक्षा प्रशिक्षण मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्रमाण-पत्र धारी प्रशिक्षकों से दिलाया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षकों से आवेदन मांंगे गए हैं।
चयन के बाद कॉलेजों में प्रशिक्षण शुरू करा दिया जाएगा। एक प्रशिक्षक को अधिकतम तीन विद्यालयों में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी। तीन माह तक विद्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस कम से कम 40 मिनट प्रशिक्षण देना होगा। चयन प्रक्रिया में महिला प्रशिक्षकों को वरीयता दी जाएगी।
–
ब्लैक बेल्ट के 10 लोगों के सामने आए नाम
जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने बताया कि जनपद में 10 ऐसे युवा हैं, जिनके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं। ब्लैक बेल्ट वालों का ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा। ऐसे प्रशिक्षकों से आवेदन के लिए कहा गया है। जिलास्तरीय कमेटी प्रशिक्षकों का चयन करेगी।
जनपद के 25 कॉलेज की छात्राओं को तीन महीने तक आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट वाले प्रशिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। जल्द ही प्रशिक्षकों का चयन कर ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी।
– गिरजेश कुमार चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link