[ad_1]

गांधी स्टेडियम में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में खेलती छात्राएं । संवाद
पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 बालक वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में एसएन कॉलेज ने सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। अब चयनित टीम 28 को मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
प्रतियोगिता का आयोजन एसएन इंटर कॉलेज पीलीभीत तथा गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनापुर शाहगढ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मैच रामा इंटर कॉलेज और डॉ भीमराव अंबेडकर मिशनरी स्कूल ललौरीखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें ललौरीखेड़ा की टीम विजयी रही।
पहला सेमीफाइनल सरदार बल्लभभाई पटेल अमर करोड़ और कलीनगर के मध्य खेला गया। जिसमें सरदार बल्लभभाई पटेल अमर करोड़ ने कलीनगर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में एसएन इंटर कॉलेज ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर मिशन स्कूल ललौरीखेड़ा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एसएन कॉलेज ने अमर करोड़ की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग के फाइनल में डोरी लाल भीमसेन कंपोजिट विद्यालय ने कंपोजिट विद्यालय नकाशा की टीम को पराजित कर फाइनल जीता तो अंडर 14 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में कंपोजिट विद्यालय महोफ ने कंपोजिट विद्यालय नकशा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में कलीनगर को एसएन इंटर कॉलेज की टीम ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एसएन कॉलेज ने कंपोजिट विद्यालय महोफ को पराजित कर दोनों वर्गों की प्रतियोगिता जीत ली।
प्रतियोगिता का संचालन एसएन इंटर कॉलेज के शिक्षक यासीन अहमद खान ने किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, राजीव मिश्रा मौजूद रहे। निर्णायक जिला कबड्डी संघ के सचिव गुरु मेज सिंह ने एवं बंटू कुशवाहा, शिवम माली रहे। प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं की चुनी गई टीम 28 अक्तूबर को पीलीभीत में ही आयोजित होने वाली मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। संवाद
[ad_2]
Source link