[ad_1]
पूरनपुर। मोहल्ला करीमगंज देहात निवासी अधिवक्ता नत्थूलाल पांडेय के घर से ढाई लाख रुपये और जेवरात समेत आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ आलोक सिंह ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजन से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि जांच में घटना संदिग्ध लग रही है।
अधिवक्ता का कहना है कि बृहस्पतिवार रात को उनके घर की दीवार फांदकर घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से ढाई लाख रुपये और सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। वकील ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। उनका आरोप है कि दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और चोरी गई नकदी, जेवरात की मात्रा कम करने को कहा।
आरोप है कि 50 हजार रुपये और 50 हजार रुपये के जेवरात चोरी की तहरीर ली गई। शनिवार को सीओ आलोक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि जांच में घटना संदिग्ध लग रही है। उन्होंने बताया कि कमरे में रखी जिस अलमारी से जेवरात और नकदी चोरी की जानकारी दी गई। उस पर ताला तोड़ने के निशान नहीं मिले।
जबकि अलमारी का लॉकर चॉबी से खोलने और चोर द्वारा लॉकर बंद करने की जानकारी दी गई। सीओ ने बताया कि तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस को गहनता से जांच कर घटना के खुलासा के निर्देश दिए गए हैं। संवाद
[ad_2]
Source link